
परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेक्सड़िया डीहा निवासी मुन्नी सिंह पत्नी प्रमोद सिंह ने तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गांव के ही रंजीत सिंह एवं उनके पुत्र अर्चित सिंह ने पुरानी रंजिश को लेकर उन्हें गालियाँ दीं, मुक्का-थप्पड़ एवं लाठी-डंडे से मारा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।