GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : विरवैक कम्पनी ने पशुपालकों को वितरित की निःशुल्क दवा, लम्पी रोग से बचाव की दी जानकारी

परसपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मलांव में सामाजिक कार्यकर्ता डी एन सिंह के आवास पर सोमवार को विरवैक कम्पनी द्वारा पशुपालकों को निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विरवैक कम्पनी के जिला प्रबंधक विकास शुक्ला पशु-चिकित्सक डॉ. हेमंत सिंह के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम में पशुपालकों को विरवैक कम्पनी की विटराज सहित कैल्शियम, आयरन और फास्फोरस युक्त सीरप निःशुल्क वितरित किया गया। जिला प्रबंधक विकास शुक्ला ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपका पशु स्वस्थ रहेगा तो उसका दुग्ध उत्पादन भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि पशुओं को समय-समय पर कीड़े की दवा देना आवश्यक है ताकि वे बीमार न हों और उत्पादकता में वृद्धि हो। वहीं पशु-चिकित्सक डॉ. हेमंत सिंह ने पशुपालकों को लम्पी रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह बीमारी छुआछूत से फैलती है और यदि किसी पशु में लम्पी के लक्षण दिखाई दें तो उसे अन्य पशुओं से अलग कर देना चाहिए। साथ ही उसके चारा-पानी की भी अलग व्यवस्था करनी चाहिए ताकि अन्य पशु सुरक्षित रहें। डॉ. सिंह ने पशुपालकों से अपील की कि वे सतर्क रहें और अपने पशुओं की नियमित जांच कराते रहें। इस अवसर पर पूर्व प्रधान सरयू प्रसाद, अमरेश बहादुर सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, धीरेन्द्र सिंह, गोली प्रसाद, राम प्रताप, नीरज, संतोषी प्रसाद तथा पुत्तन पाण्डेय सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button