गोंडा : ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों ने सतत विकास लक्ष्य का लिया संकल्प




परसपुर (गोंडा)। विकासखंड परसपुर में मंगलवार को आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे एवं स्वच्छ व हरित गांव की थीम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ए.डी.ओ. पंचायत दुर्गा प्रसाद मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


ए.डी.ओ. (आई.एस.वी.) राकेश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर बृज भूषण यादव एवं विनीत सागर ने प्रशिक्षण के दौरान सतत विकास के स्थानीयकरण, पीडीआई और ई-ग्राम स्वराज सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर विनीत सागर ने प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के तहत ग्राम पंचायतों के कार्यों एवं धारा 95 (1)(छ) के अनुसार ग्राम प्रधान को पद से हटाए जाने के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने महिला ग्राम प्रधानों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी अवगत कराया।


गिरीश चंद्र रजक, उप निदेशक (पंचायत), देवीपाटन मंडल के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में कुल 45 ग्राम प्रधान एवं 10 पंचायत सचिवों ने भाग लिया और सतत विकास लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया।