GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : आज से 143 परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा , सभी तैयारियां पूरी
गोंडा : जनपद गोंडा में आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर के जिले में धारा-144 लागू करते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के 143 परीक्षा केंद्रों पर 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच दो पालियों में 92072 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाई स्कूल के 51477 तो वही इंटरमीडिएट के 40595 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे ।