शाहपुर , परसपुर (गोंडा)। करनैलगंज विकासखंड के बरदहा स्थित गन्ना तौल केंद्र रामपुर ‘ब’ से शनिवार दोपहर करीब 2 बजे गन्ना लादकर बजाज कुंदुरखी मिल जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। ट्रक (UP 70 BT 8378) चरसड़ी शाहपुर भौरीगंज तिराहे पर पहुंचते ही संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे खाई में जा घुसा। ट्रक चालक प्रतापगढ़ निवासी कुंदन ने बताया कि यह उसकी निजी गाड़ी है और वह गन्ना लादकर मिल की ओर जा रहा था। मोड़ पर अचानक ट्रक की स्टेयरिंग सही से मुड़ नहीं पाई, जिससे वाहन खाई में चला गया। हालांकि, इस घटना में चालक और क्लीनर दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई। वहीं कुछ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक तेज़ गति में था जिस कारण चालक नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और ट्रक को निकालने के प्रयास शुरू किए गए ।