गोंडा : दो पक्षों में मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी के दो मामले दर्ज

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भौरीगंज में घरेलू विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। ग्राम भौरीगंज निवासी अलीमुन बानो पत्नी बाउरे ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पति बाउरे पुत्र चौथमल उसे खाना खर्च नहीं देते हैं और जब वह खर्च मांगती है तो पति बाउरे, ननद नजमा और सौतेला लड़का इरफान उर्फ पताली निवासीगण ग्राम भौरीगंज द्वारा उसे गाली-गलौज करते हुए मुक्का, थप्पड़, लात और घूंसे से मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी घटना डेहरास चौराहे की है जहां करनैलगंज (कटरा रोड) थाना कोतवाली करनैलगंज जनपद गोंडा निवासी मो० शाकिर पुत्र राजा बाबू अपनी बुआ के घर रगड़गज से वापस लौट रहे थे कि डेहरास चौराहे पर पहले से मौजूद विपक्षीगण चंदई पाण्डेय पुरवा डेहरास निवासी धर्मराज पाण्डेय पुत्र अज्ञात, विकास पाण्डेय,विशाल पाण्डेय उन्हें चोर-चोर कहते हुए रोक लिया तथा मुक्का थप्पड़ से मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दो अलग अलग मामलों में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।