GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : झूठी निकली छिनैती व मारपीट की घटना, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के बमबम पुरवा बहुवन मदार मांझा में दो अज्ञात लोगों द्वारा सुनीता पत्नी पप्पू साहनी से मारपीट कर सोने के आभूषण छीन लिए जाने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एडिशनल एसपी पश्चिमी राधेश्याम राय के नेतृत्व में सर्विलांस और SOG समेत चार टीमों का गठन कर मामले की कड़ाई से जांच की गई। जांच के दौरान स्थानीय लोगों और पीड़िता के बयान से मामला संदिग्ध पाया गया, जिसके बाद पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि पीड़िता ही इस घटना की मास्टरमाइंड थी और उसने झूठी कहानी गढ़कर क्षेत्र में अफवाह फैलाई थी। पुलिस ने सुनीता के निशानदेही पर कील व मटरमाला बरामद किए। एएसपी पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि 24 घंटे के भीतर इस फर्जी घटना का खुलासा कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि झूठी सूचना देना समाज में डर का माहौल पैदा करता है, जिससे अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं, साथ ही सार्वजनिक संसाधनों का दुरुपयोग भी होता है। उन्होंने कहा कि सूचना देने से पहले उसकी सत्यता की पुष्टि कर लें, अन्यथा झूठी या भ्रामक सूचना देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें छह महीने से दो साल तक की जेल और पांच हजार रुपए तक का जुर्माना शामिल है। जनता से आग्रह है कि पुलिस के निर्देशों का पालन करें, यूपी पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखकर या पकड़ने पर स्वयं कानून न अपनाएं, बल्कि स्थानीय पुलिस या डायल 112 को सूचित करें।

Related Articles

Back to top button