गोंडा : ग्रीन दिवाली का लिया संकल्प, स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश


गोंडा : दीपावली के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण मुक्त त्योहार मनाने के उद्देश्य से गुरुवार को गोण्डा शहर में एक प्रेरणादायक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत आयुक्त आवास से हुई जिसे देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील और उनकी पत्नी गरिमा भूषण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूली बच्चों और बच्चियों से सजी यह रैली अंबेडकर चौराहा होते हुए पुनः आयुक्त आवास पर आकर संपन्न हुई।

बच्चों ने “ग्रीन पटाखे जलाओ, प्रदूषण भगाओ” और “स्वच्छ हवा सबका अधिकार, ग्रीन दिवाली का करें विचार” जैसे नारों से लोगों को न केवल आकर्षित किया बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया। बच्चों के हाथों में पर्यावरण और स्वच्छता से जुड़े संदेशों वाली तख्तियां थीं, जिनसे उन्होंने आमजन को यह समझाया कि दीपावली जैसे उल्लास भरे त्योहार को भी प्रकृति की मर्यादाओं का ध्यान रखते हुए मनाया जा सकता है। रैली के दौरान बच्चों ने पारंपरिक पटाखों की जगह पर्यावरण के अनुकूल “ग्रीन पटाखे” अपनाने की अपील की और बताया कि कैसे ग्रीन दिवाली आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित कर सकती है।

आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने रैली के समापन पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली आनंद, प्रकाश और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है, जिसे प्रदूषण रहित तरीके से मनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अधिक आवाज़ वाले पटाखों से परहेज़ करें और वायु एवं ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ग्रीन दिवाली न केवल हमारे पर्यावरण बल्कि हमारे स्वास्थ्य और समाज के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। इस अवसर पर आकांक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा भूषण ने मंडलवासियों से “प्रदूषण मुक्त दीपावली” मनाने और “मां के नाम एक पेड़” लगाने की अपील करते हुए कहा कि यदि हम अपने घर-आंगन को स्वच्छ और हराभरा बनाएंगे तभी दीपावली का असली उल्लास सार्थक होगा।

उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और पूरे मंडल को स्वच्छ, सुंदर और जागरूक बनाने का संकल्प लेने को प्रेरित किया। रैली के दौरान मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष जोर दिया गया। स्कूली बच्चियों ने “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” के नारे लगाकर नारी शक्ति का संदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बच्चियों को मिशन शक्ति से संबंधित पंपलेट स्वयं वितरित किए और उन्हें आत्मरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। रैली के समापन पर सभी बच्चों को चिप्स, बिस्किट और फ्रूटी वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पूरे कार्यक्रम का समापन “ग्रीन दीपावली—स्वच्छ मंडल” के संकल्प के साथ हुआ। उपस्थित नागरिकों ने यह प्रतिज्ञा ली कि वे इस दीपावली केवल ग्रीन पटाखों का उपयोग करेंगे, पौधारोपण कर पर्यावरण की रक्षा करेंगे और प्रदूषण रहित त्योहार का संदेश समाज के हर कोने तक पहुंचाएंगे।