GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में हुआ , खिलाड़ियों व एनसीसी कैडेटों ने मार्च पास्ट कर दी सलामी

परसपुर ( गोंडा ) : तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा के तत्वावधान में रविवार को महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में खेलों की औपचारिकता घोषणा मुख्य अतिथि के रूप में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह व विशिष्ट अतिथि विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज के विधायक अजय सिंह ने पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ दयाशंकर मिश्र के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती पूजन से किया ।

जिसके तत्पश्चात डॉ एस पी सिंह ने मंच का संचालन किया । इस अवसर पर खिलाड़ियों व एनसीसी कैडेटों नाम ने मार्च पास्ट कर सलामी दी । बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । सांसद बृजभूषण शरण सिंह व विधायक अजय सिंह ने भी खेल मैदान में उतरकर खूब दांव आजमाया दोनों ने मैदान में सुर्र नामक पारंपरिक खेल खेला । सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस खेल में रेफरी बने ।

दौड़ प्रतियोगिता में रमादेवी , नैनी कश्यप , पूजा साहनी , हिमांशु , अतुलकांत , शुभम व लंबी कूद में शिखा सिंह शिवानी रमन विश्वकर्मा जेपी यादव को प्रथम स्थान मिला । खेलों के कार्यक्रम में 1600 मीटर दौड़ पुरुष , 400 मीटर दौड़ पुरुष 200 मीटर दौड़ महिला , लंबी कूद तथा सुर्र खेल आयोजित किया गया। इस दौरान सुर्र , रंगोली मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित हुई । इस अवसर पर चेयरमैन वासुदेव सिंह , प्राचार्य डॉ वीना सिंह , डॉ एस पी सिंह , कुंवर विजय बहादुर सिंह , ओम प्रकाश सिंह , डॉ सीमा तिवारी , डॉ श्रेयषी सिंह , डॉ अरुन सिंह , डॉ अजीत सिंह , डॉ एन डी शुक्ला , विक्रांत शुक्ला , राजीव शुक्ला , मुरलीधर मिश्रा, डॉ हरेंद्र सिंह यादव, दीपक सिंह समेत सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।

स्थानीय महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में तीन दिवसीय खेलों का समापन 12 दिसंबर दिन मंगलवार को किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button