गोंडा : दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को जान से मार डालने की दी धमकी , मुकदमा दर्ज
परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डेहरास पूरे सूबेदार पुरवा निवासी प्रार्थिनी गुड़िया पुत्री छगा पत्नी जाकिर अली ने परसपुर थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मैं अपने पुत्री की शादी निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 18 जून 2019 को प्रार्थिनी के पैतृक निवास पर जाकिर अली पुत्र सुबराती निवासी ग्राम मरचौर पूरे कटेसर पुरवा के साथ की थी मेरी पुत्री उसी दिन विदा होकर अपने ससुराल चली गई वह अपने ससुराल में रहकर हक जौजियत अदा करती रही। अरसा दो वर्ष बाद उसके एक लड़का पैदा हुआ जिसका नाम हसनैन है। कुछ अरसा और बीतने के बाद विपक्षीगण जाकिर अली , शाकिर अली व शब्बीर पुत्रगण सुबराती व सुबराती पुत्र अज्ञात व श्री मती सुंदर पत्नी शाकिर अली व अन्य निवासी ग्राम मरचौर पूरे कटेसर पुरवा ने दहेज में मोटर साइकिल , सोने का हार व नगदी 50000 रुपए की मांग करने लगे इस पर प्रार्थिनी ने अपने पिता को उपरोक्त मांगों की बात बताई तब प्रार्थिनी के पिता ने अपने पुत्री के ससुराल जाकर अपने गरीबी का हवाला देते हुए विपक्षीगणों को बहुत समझाया बुझाया परंतु विपक्षीगण नहीं माने और दहेज की मांग बराबर करते रहे दहेज की मांग पूरी न होने पर विपक्षीगण प्रार्थिनी के साथ क्रूरता का व्यवहार करने लगे तथा शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे ये घटना 25 अप्रैल 2023 को शाम सात बजे की है । विपक्षी गणों ने दहेज की मांग पूरी न होने के कारण प्रार्थिनी को गंदी-गंदी गालियां देते हुए लात घूंसा व थप्पड़ से मारने लगे जिससे प्रार्थिनी को काफी चोटें आई । तत्पश्चात प्रार्थिनी को मारपीट कर विपक्षीगणों ने घर से बाहर निकाल दिया और अहेट चौराहे पर छोड़कर चले गए और जान से मारने की धमकी भी दिया मेरे घर पुनः अगर आओगी तो जान से मार देंगे इतना कहकर विपक्षीगण अपने घर वापस चले गए इस पर प्रार्थिनी रोती चिल्लाती हुई किसी तरह से अपने मायके पहुंची और सारी बात अपने मां बाप को बताई ।
इस बाबत परसपुर थाना प्रभारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि पीड़ित मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और कार्यवाही शुरू कर दी गई है ।