
परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कविराज पुरवा पूरे लाली निवासी शिवम् ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही बाबूलाल, अवधेश, बबलू और रमेश ने सोमवार की रात लगभग 8 बजे उसे बिना किसी कारण गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो विपक्षियों ने लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बीच-बचाव किया। इस दौरान आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पीड़ित ने घटना की सूचना परसपुर थाना पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।