
परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलांव निवासी शेषनारायन सिंह पुत्र स्वर्गीय बलराम सिंह ने परसपुर थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंध लगाकर सोने-चांदी के जेवरात और अनाज चुरा लिया। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात उनके परिवार के सदस्य बरामदे में सो रहे थे, जबकि दो बच्चे घर के अंदर थे। रात करीब ढाई बजे जब उनकी पत्नी किरन सिंह की आंख खुली, तो देखा कि घर में लगे ताले टूटे हुए थे और खिड़की व राशन रखने वाले कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था। अज्ञात चोर घर से दो कुंतल गेहूं, आधी डेहरी चावल और एक बक्सा उठा ले गए। चोरों ने चोरी किए गए बक्से को पास के खेत में ले जाकर ताला तोड़ दिया और उसमें रखे कीमती जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने बताया कि बक्से में एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झुमकी, दो जोड़ी चांदी की पायल और दो सोने के टप रखे थे, जिसे चोर ले गए। चोरी की इस वारदात से परिवार दहशत में है। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित ने परसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाएगी। परसपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोग भयभीत हैं।