GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : माता दुर्गा के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद



परसपुर गोण्डा : परसपुर में पावन नवरात्रि पर्व पर हो रहे दुर्गापूजा कार्यक्रमों में शनिवार को करनैलगंज विधायक अजय सिंह के प्रतिनिधि इतेंद्र सिंह गुड्डु ने तुलसी धाम, राजापुर,तपस्वी धाम ,नरायनपुर मर्दन आदि स्थानों पर हो रहे दुर्गा पूजा कार्यक्रमों में शामिल होकर माता दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा उपासना कर आशीष मांगा व सरस्वती शिशु मंदिर पाण्डेय चौरा के भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण कर क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना। इस अवसर पर राकेश सिंह,चंद्रकांत सिंह,गुंजन सिंह,दिलीप सिंह,सत्यम सिंह,विक्की सिंह,गोलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।