
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कण्डरू तारा निवासी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अमर सैनी, चंदन मिश्रा और सुशांत मिश्रा के विरुद्ध मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 8 जुलाई की रात में वह परसपुर बाजार से चौपहिया वाहन से अपने घर जा रहा था। तभी राजपुर में विपक्षियों ने मोटरसाइकिल से उसके चौपहिया वाहन में टक्कर मारकर मामले को लेकर उससे मारपीट की और चौपहिया वाहन का गेट व पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया। परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।