GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र

परसपुर गोंडा : भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार गुरुवार को जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बहनों ने मंगल तिलक कर और मुंह मीठा कराकर भाइयों की कलाई पर स्नेह की डोर बांधी। बदले में भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का वचन दिया और आजीवन उनकी रक्षा का वादा किया । गुरुवार की सुबह बहनें स्नान करने के बाद बिना कुछ खाए अपने भाइयों के कलाई पर स्नेह रूपी राखी बांधी। जो बहनें अपने ससुराल में थीं, वे सुबह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मायके पहुंची और भाई को राखी बांधी। वहीं भाइयों ने भी राखी बांधने के बदले में बहनों को उपहार भेंट किया। लोगों ने अपने मित्रों, रिश्तेदारों, मिलने वालों को मोबाइल, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि पर एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। बहनों ने भाइयों को मंगल तिलक किया और उनकी कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया। बदले में भाइयों ने सामर्थ्य अनुसार बहनों को रुपये, उपहार आदि भेंट कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। घरों पर रक्षाबंधन के गीत ‘मेरे भैया मेरे अनमोल रत्न.., बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है.., सबका यह कहना है एक हजारों में मेरी बहना है..’ बजते रहे। सोशल मीडिया पर बहनों के साथ सेल्फी व रक्षाबंधन के पोस्ट भरे रहे।

Related Articles

Back to top button