GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : दुकान बंद कर लौट रहे व्यक्ति से की मारपीट, नकदी और अंगूठी लूटी

परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गलिबहा पोस्ट मधईपुर खाण्डेराय निवासी जयगोपाल सिंह पुत्र श्रीपत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह शंकर गंज से दुकान बंद करके घर वापस आ रहा था। रास्ते में विपक्षीगण लविश सिंह पुत्र बब्लू सिंह निवासी गलिबहा व दो अज्ञात व्यक्ति (सुनील कुमार सिंह सहित) पहले से ही खड़े थे। जैसे ही प्रार्थी वहाँ पहुंचा, गाड़ी रोककर उसे लाठी-डंडों से मारा-पीटा गया। साथ ही प्रार्थी के पास से दुकान की नकदी बीस हजार रुपये व सोने की अंगूठी छीन ली गई और जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज कर सभी मौके से भाग गए। इस संबंध में परसपुर प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि जयगोपाल सिंह पुत्र श्रीपत सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।