GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाने पर पुलिस द्वारा ड्रोन को किया गया जब्त

गोंडा : 18 सितंबर की देर शाम थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि सेमरा चौकी अंतर्गत माधवपुरम कॉलोनी क्षेत्र में एक संदिग्ध ड्रोन उड़ रहा हैं, इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी मौके पर पहुँचे और ड्रोन को सीज किया गया एवं ड्रोन उड़ाने वाले व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो रेलवे मेडिकल कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा का निवासी है । उसके द्वारा बताया गया कि माधवपुरम कालोनी स्थित अपने प्लाट पर निर्माण कार्य हो रहा है, वह ड्रोन द्वारा उसी का वीडियो बना रहा था। उसके द्वारा यह भी बताया गया कि वह बेंगलुरु स्थित कंपनी में काम करता है और ड्रोन से वीडियो बनाना उसका पेशा है। वह अभी बैंगलोर से वापस अपने घर गोण्डा आया है इसलिए उसे यहां की वर्तमान स्थिति तथा फैली हुई अफवाहो के विषय में कोई जानकारी नहीं थी और वह पुलिस को बिना कोई सूचना दिये ड्रोन उड़ाकर अपने प्लॉट पर हो रहे काम का वीडियो एवं फोटो बना रहा था । उसने पुलिस को बिना सूचना दिये ड्रोन उड़ाने की गलती स्वीकार की। युवक से ड्रोन संबंधी कागजात, कंपनी लेटर एवं आईडी चेक करने के उपरांत ड्रोन रजिस्ट्रेशन प्रोफार्मा भरवाया गया तथा ड्रोन उड़ाने से पूर्व स्थानीय थाने/ चौकी पर सूचना देने हेतु हिदायत किया गया। प्रकरण में जांच कर नियमानुसार अग्रिम।वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button