गोंडा : शादी की नीयत से नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाया, तीन आरोपितों पर दर्ज हुआ केस

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार 22 जुलाई की सुबह करीब पांच बजे ग्राम कटका घाट थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच निवासी अमन पुत्र सघ्घन ने शादी की नीयत से उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि अमन को भगाने में हरीश पुत्र रामू व तेजे पुत्र केन्हू दोनों निवासी ग्राम कटका घाट थाना हुजूरपुर, बहराइच ने सहयोग किया । पीड़िता की शिकायत पर परसपुर पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

