गोंडा : घर लौट रहे युवक को बीच रास्ते में रोककर की मारपीट, दी जान से मारने की धमकी


परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर पूरे अतिबल निवासी राजन सिंह पुत्र महावीर सिंह के साथ उस समय मारपीट की घटना हुई जब वह जरूरी काम से गोण्डा से लौट रहा था। यह घटना 9 जून की बताई जा रही है, जो कठुआ पुल के आगे सेमरी मोड़ के पास हुई। उन्होंने आरोप लगाया है कि वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से घर लौट रहा था तभी बाइक सवार दो युवक कीर्तिवर्धन पाण्डेय पुत्र पवन पाण्डेय निवासी ग्राम सेमरी और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गाड़ी के सामने मोटरसाइकिल लाकर खड़ी कर दी, जिससे उसे गाड़ी रोकनी पड़ी। इसी दौरान विपक्षीगण गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पीड़ित राजन सिंह पुत्र महावीर सिंह की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में शांति भंग की आशंका के मद्देनजर अभियुक्त कीर्तिवर्धन पाण्डेय पुत्र पवन पाण्डेय (26 वर्ष) को बुधवार को सेमरी गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सौरभ वर्मा तथा कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल रहे।