उत्तरप्रदेश

गोंडा : गणतंत्र दिवस व बसंतोत्सव पर्व पर जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

परसपुर थाना परिसर में इंस्पेक्टर संतोष कुमार सरोज द्वारा ध्वाजारोहण किया गया

परसपुर नगर के विभिन्न सैक्षिक संस्थानों , विद्यालयों , थाना , ब्लॉक , अस्पताल , बैंक , सरकारी भवनों पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया देश के आजादी के जश्न को लेकर चारों तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही है। परसपुर के ब्लॉक मुख्यालय पर विधायक अजय सिंह ने पहुंचकर ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी । परसपुर थाना परिसर में इंस्पेक्टर संतोष सरोज ने ध्वजारोहण किया तथा देश के आजादी में योगदान करने वाले वीर सपूतों महापुरुषों को याद किया गया। जिसमे एसआई सुनील यादव , अखिलेश यादव , दीवान चंद्र रावत , प्रशांत गुप्ता , हेड कांस्टेबल तेज बहादुर सिंह , ब्रह्मदेव यादव कमलाकांत कांस्टेबल ललित , आनंद , मदन , मुनीश अभिषेक सिंह एवं महिला आरक्षी गीता देवी , सीमा वर्मा कल्पना नेहा समेत विभागीय स्टॉप उपस्थित रहे।

परसपुर नगर के राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी के अवसर पर धूम पूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । विद्यालय के प्रबंधक कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब ने पहुंचकर विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया बच्चों ने कविता , देश प्रेम के गीत , कृष्ण सुदामा नाटक , देश गीत पर नृत्य का सांस्कृतिक , देश भक्ति के गीत वंदेमातरम् के साथ स्टंट सीन करके दर्शकों का मन मोह लिया ।

इस अवसर पर प्रबंधक कुंवर विजय बहादुर सिंह , मुख्य अतिथि देव शरण पांडेय , रमा शरण पांडेय , विजय सिंह , कमल बुक स्टोर , प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पांडेय , दर्शनानंद पांडेय , नागेश्वर नाथ शुक्ला , शिव मोहन पांडेय , नीरज कुमार सिंह , कपिल यादव , राहुल , मीना वर्मा , रीतू पांडेय समेत छात्र छात्राएं एवं ग्रामीण नागरिक शामिल रहे हैं।

राजा भगवती प्रसाद सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब द्वारा ध्वाजारोहण किया गया

Related Articles

Back to top button