
परसपुर गोण्डा : नगर पंचायत परसपुर कस्बे में रविवार की शाम को श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला मंचन के दौरान नगर के भौरीगंज मार्ग , तुलसीधाम मार्ग आंटा मार्ग , रगडगंज मार्ग , बालपुर मार्ग थाना आदि परंपरागत मार्गों पर रथों पर सवार होकर रावण के दूतों ने घूम घूम कर नगर में ढोल नगाड़ा की थाप पर डुग्गी मुनादी कर लाउडस्पीकर से राजा रावण का फरमान सुनाया और जबरदस्त झाँकी निकाली गयी।

जिसमे लंकापति रावण के नियम शर्त का ऐलान किया गया। सुनो सुनो सुनो महान दैत्य सम्राट महा पराक्रमी जिसके डर से यक्ष , किन्नर गंधर्व , व देवता भी थर थर कांपते हों ऐसे ही महाप्रतापी महाराजा रावण का फरमान नगरवासी आम हो खास गौर से सुनो आज से मंदिरों में घंटियां नही बजेगी पूजा पाठ जप तप नहीं होगा । पितरों को पानी नहीं दिया जाएगा । क्यों की आज से नगर में रावण राज्य लागू हो गया है। कस्बा के तुलसीधाम मार्ग से निकाली गई झांकी में राक्षसों की सेना के साथ विभिन्न प्रकार की अद्भुत झांकी के साथ नगर भ्रमण के दौरान लंकेश का ऐलान क्षेत्रवासियों को प्रसारित किया गया। जिसमे कहा गया कि कोई भी धार्मिक कार्य कदापि नही किया जाएगा,यदि कोई भी आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसे रावण के दरबार मे ले जाकर सिर धड़ से जुदा कर दिया जाएगा।

इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सभासद जगदीश सोनी चेयरमैन वासुदेव सिंह, संचालक रामसुंदर पाण्डेय, अखिलेंद्र प्रताप सिंह , कृष्ण कुमार सैनी,राजू गुप्ता,सुभाष तिवारी , मुन्ना जायसवाल , मुरलीधर कौशल , तिलकराम वर्मा समेत दशहरा समिति के कार्यकर्ता शामिल रहे।