गोंडा : थानाध्यक्ष परसपुर शेषमणि पांडेय ने मृत चौकीदार को सलामी देते हुए अंतिम विदाई दिया , एसओ को अच्छे कार्य के लिए ग्रामीणजनों ने किया प्रशंसा

थानाध्यक्ष परसपुर शेषमणि पांडेय ने मृत चौकीदार को सलामी देते हुए अंतिम विदाई दिया , एसओ को अच्छे कार्य के लिए ग्रामीणजनों ने की प्रशंसा

परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुड़ियाव के चौकीदार रहे दशरथ पुत्र सन्तोषी का निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलते ही तुरंत थानाध्यक्ष परसपुर शेषमणि पाण्डेय ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुये ढांढस बंधाया। साथ ही मृत चौकीदार को सलामी देते हुये अंतिम विदाई दिया। वहीं एसओ ने मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। थानाध्यक्ष परसपुर के इस अच्छे कार्य की ग्रामीण जनों ने खूब सराहना किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सऊद खान ने कहा कि ऐसे ये पहले व्यक्ति है जो कि एसओ के पद पर होते हुए भी एक छोटे से पद पर तैनात ग्राम चौकीदार को भी अपना परिवार मानते हुये उनकी मृत्यु पर पहुँचकर हम सब को सदैव के लिए ऋणी बना दिया। सभी ने उनकी उत्कृष्ट सोंच की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।