
परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। एक गांव निवासी पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राम अचल गौतम पुत्र राम जग निवासी उतरौला और उसके बहनोई रामू पुत्र घुरहू निवासी कुंडियाव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 29 मार्च की शाम लगभग 5 बजे आरोपी ने युवती को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उसके बहनोई रामू ने भी पूरा सहयोग किया। घटना की सूचना 1 अप्रैल को पुलिस को दी गई । इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।