GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ौलीपुर ग्राम प्रधान का सराहनीय प्रयास, कई स्थानों पर कराया पौधारोपण

गोंडा। बभनजोत विकास खंड की ग्राम पंचायत बढ़ौलीपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद इरफान खान ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए गांव के कई सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष धरती का आभूषण हैं और जब यह बड़े होते हैं तो पर्यावरण को संतुलित करते हैं।

वृक्ष न केवल कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण कर ऑक्सीजन छोड़ते हैं, बल्कि अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित कर वातावरण को शुद्ध बनाए रखते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घरों की खाली भूमि में अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, जिससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि भावी पीढ़ियों को भी स्वच्छ वायु मिल सकेगी। रोजगार सेवक ओमकार तिवारी ने भी वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब वृक्ष बड़े होते हैं तो वे भरपूर ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे वातावरण शुद्ध होता है।

उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन की अमूल्य धरोहर हैं और आज पेड़ों की कमी के कारण मानसून चक्र भी प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर लवकुश कुमार, रमेश कुमार पत्रकार, भारत भारद्वाज, सूरज, अब्दुल कादिर, फरीदुद्दीन खान, मोहम्मद जमील चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button