गोंडा : पसका पुलिस चौकी ने गौवंशों से लदा वाहन पकड़ा , वाहन चालक हुआ फरार , मुकदमा दर्ज
परसपुर गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्टहवा मांझा पसका में गौवंश से लदा एक डीसीएम पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पसका पुलिस चौकी इंचार्ज सभाजीत सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल रविप्रकाश यादव के साथ क्षेत्र में देखभाल रात्रिगस्त व चेकिंग के लिए निकले ही थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग उल्टहवा मांझा में धुसवा के पास छुट्टा गौवंशो को पकड़कर डीसीएम में लाद रहे है।सूचना पाकर उपनिरीक्षक सभाजीत सिंह,रविप्रकाश यादव,पुष्पेन्द्र सिंह व अभिषेक यादव के साथ धुसवा गाँव के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक मोटरसाइकिल आगे आगे व उसके पीछे एक बड़ी लोडिंग गाड़ी आती हुई दिखाई पड़ी ।
गाड़ी की रोशनी में पुलिस वालों को देखकर डीसीएम चालक व मोटरसाइकिल सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले । पुलिस ने गौवंशो से लदे डीसीएम व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर हमराहियों की मदद से गौवंशो को नीचे उतारकर डॉक्टरी परीक्षण हेतु बंधवाया गया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पसका पुलिस चौकी इंचार्ज की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गौहत्या निवारण तथा पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत विधि संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जाँच उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को सौंप दी गई है।