




परसपुर (गोंडा ) : नगर पंचायत परसपुर कस्बा स्थित स्थानीय महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर के एनसीसी कैडेटों द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । एनसीसी के एएनओ डॉ. हरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि एनसीसी कैडेटों ने प्राचार्या डॉ. वीना सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली। सीबीएन मार्ग से परसपुर चौराहे तक वोट हमारा है अनमोल, कभी न लेंगे इसका मोल, स्लोगन के साथ जागरूक किया। आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर डॉ. एसपी सिंह, डॉ. सीमा तिवारी, राजीव शुक्ला, रेवतीरमण सिंह, रघुनाथ , मुरलीधर मिश्रा , दया शंकर मिश्रा, डॉ अरुण सिंह समेत महाविद्यालय की शिक्षक , शिक्षिकाएं मौजूद रहीं ।