गोंडा: अवैध बालू खनन में शामिल खनन निरीक्षक सस्पेंड, शासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर की कार्रवाई
परसपुर (गोंडा ) : अवैध बालू खनन में शामिल खनन निरीक्षक चंद्रप्रकाश जायसवाल को शासन ने शनिवार को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों करनैलगंज विधायक अजय सिंह के गांव आटा के कड़रू में अवैध खनन रोकने गई टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इसके बाद यह मामला शासन तक पहुंच गया था। प्रमुख सचिव (भूतत्व एवं खनिकर्म) डॉ. रोशन जैकब ने टीम भेजकर जांच कराई तो खनन निरीक्षक चंद्रप्रकाश जायसवाल की लापरवाही और संलिप्तता सामने आई। इसके बाद चंद्र प्रकाश जायसवाल को निलंबित कर दिया गया।
परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कड़रू में बीते 10 जून को अवैध मिट्टी खनन रोकने गए लेखपाल नीरज कुमार यादव पर खनन कर रहे लोगों ने हमला कर दिया था। इस मामले में लेखपाल ने जेसीबी चालक राकेश समेत 20 लोगों के खिलाफ खनन अधिनियम समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की गूंज शासन तक पहुंची थी। प्रमुख सचिव (भूतत्व एवं खनिकर्म) डॉ. रोशन जैकब ने टीम भेजकर जांच कराई। इसमें खनन निरीक्षक चंद्रप्रकाश जायसवाल की लापरवाही सामने आई। साथ ही बालू के अवैध खनन में इनकी संलिप्तता भी पाई गई। उन्होंने खनन निरीक्षक चंद्र प्रकाश जायसवाल को निलंबित कर दिया है।
डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि शासन ने खनन निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक पट्टा भी निरस्त किया गया है। अवैध खनन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।