GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, मंडल अध्यक्ष बंश बहादुर सिंह ने दी जानकारी


परसपुर गोण्डा : आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर बाजार गर्म हो गया है। सभी क्षेत्रों से प्रत्याशी मैदान में अपनी ताल ठोंकने की कवायद में जुट गये हैं। इसी क्रम में ब्लॉक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि कर्नलगंज विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, वार्ड एवं मंडल संयोजकों की बैठक आहूत की गई। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम परसपुर मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि अकबाल बहादुर तिवारी ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा मिलने वाली जनसुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को चिन्हित कर आमजन से चर्चा करते हुए उन्हें जागरूक करना होगा। जैसे किसान सम्मान निधि, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य तमाम योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें गुमराह होने से बचाना आवश्यक है।

वहीं विशिष्ट अतिथि सूरज सिंह ने सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि आपके ग्राम सभा में सड़क, नाली आदि की कोई समस्या हो तो तत्काल प्रस्ताव बनाकर दिया जाए ताकि समय रहते उसकी कार्ययोजना बनाकर शासन से स्वीकृति प्राप्त कर कार्य पूरा कराया जा सके। इसी क्रम में परसपुर ब्लॉक मुख्यालय पर मंगलवार को भाजपा ब्लॉक संयोजक अकबाल बहादुर तिवारी के नेतृत्व में जिला पंचायत क्षेत्र संयोजकों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि परसपुर, सरयू व गोपालग्राम मंडलों के जिला पंचायत क्षेत्र संयोजकों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण, वार्डवार जातिगत विवेचना, वार्ड का अब तक का इतिहास, प्रत्येक जिला पंचायत क्षेत्र में श्रेणी बनाकर महत्वपूर्ण व्यक्तियों को जोड़ने आदि के निर्देश दिए गए। साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बूथ अध्यक्षों के माध्यम से जनसंपर्क कर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान आदि में भागीदारी के लिए प्रेरित करने की अपील की गई।

इस अवसर पर सूरज सिंह, अकबाल बहादुर तिवारी, परसपुर मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर सिंह उर्फ विशाल सिंह हरिओम ओझा, महिला मंडल अध्यक्ष ऋचा पांडेय, मण्डल महामंत्री प्रदीप तिवारी, राम सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवनाथ सविता, कुंवर बहादुर सिंह, सालिकराम (प्रधान), इतेंद्र सिंह (गुड्डू), संजय गौतम, बिर्जेश सिंह, मनोज पांडेय, तारकेश्वर तिवारी, राज बहादुर सहित तमाम पदाधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button