गोंडा : विवाहिता की संदिग्ध मौत, फंदे से लटकता मिला शव, ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चरहुंआ के मजरा मरजादपुरवा में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकता हुआ पाया गया। मृतका की पहचान रुकमणी के रूप में हुई, जिसकी शादी जुलाई 2018 में चरहुंआ निवासी रणविजय के साथ हुई थी। मृतका के भाई हरिओम, निवासी ग्राम बम्भनावा, सूरतगंज, बाराबंकी ने परसपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बहन को शादी के बाद से लगातार ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था।
हरिओम का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज देकर बहन की शादी कराई थी, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे मारते-पीटते थे और धमकी दी जाती थी कि उसकी बहन का वही हाल किया जाएगा, जो उसकी चचेरी बहन के साथ हुआ था। गुरुवार को रुकमणी के ससुर घिर्राउ ने उन्हें सूचना दी कि उसकी बहन की मृत्यु हो गई है। जब वह अपने परिजनों के साथ ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि रुकमणी का शव पंखे से लटक रहा था।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी कर्नेलगंज, डॉक्टर उमेश्वर प्रभात सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि मृतका के शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मरजादपुरवा निवासी पति रणविजय, ससुर घिर्राउ, सास उर्मिला, देवर रोहित, जेठ कपिलदेव और संतोष के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 एवं 4 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।