GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित महिला ने फन्दे से लटक कर दे दी जान

प्रकरण : थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला नौशहरा परसपुर

रिपोर्टर : नीरज कुमार सिंह

परसपुर , गोंडा : थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज अंतर्गत ग्राम भया पुरवा मौजा सरैया नान्हू निवासी अरबिन्द कुमार शुक्ला ने परसपुर थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मैं अपनी बहन कुमारी दुर्गेश शुक्ला पुत्री सरजू प्रसाद शुक्ला का विवाह सन् 2012 में परसपुर नगर पंचायत के मोहल्ला नौशहरा निवासी रामेंद्र पाण्डेय उर्फ बबलू पांडेय के साथ किया था। जिसे ससुराल के लोग रामेन्द्र पाण्डेय उर्फ बबलू, धनलाल पांडेय, बहन की सास व बडी ननद सरिता पांडेय मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित व परेशान करते थे। रमेन्दर उर्फ बबलू पांडेय व धन लाल पाण्डेय ने मिलकर अपनी कृषि भूमि बेच दी थी जिसका विरोध मेरी बहन करती थी। जिसके कारण भी मेरी बहन को प्रताड़ित किया जाता था। उपरोक्त ससुराल वालो के प्रताड़ना से तंग आकर बहन हम लोगो से बार बार शिकायत किया करती थी। रविवार की सुबह धनलाल पाण्डेय ने समय लगभग 7 : 30 बजे सुबह मेरे घर पर सूचना दी कि आपकी बहन की मौत हो गयी है सूचना पाकर मुझे शक हुआ कि उपरोक्त लोगों ने मेरी बहन की हत्या कर उसे लटका दिया गया है । मायके वालों के शिकायत पर परसपुर पुलिस ने महिला क्रूरता एवं हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी अरविंद कुमार शुक्ला पुत्र सरजू प्रसाद शुक्ला निवासी भया पुरवा मौजा सरैया नान्हूं की तहरीर पर पति रमेंदर उर्फ बबलू पांडेय पुत्रगण धनलाल पांडेय , धनलाल पांडेय पुत्र सत्य नरायन (ससुर ) , सास नाम अज्ञात पत्नी धनलाल पांडेय व बड़ी ननद सरिता पुत्री धनलाल पांडेय समेत चार लोगों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच कर ली गई है।

Related Articles

Back to top button