GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज में हवन-पूजन और बाल भंडारे के साथ कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह सम्पन्न

परसपुर, गोंडा : नगर पंचायत परसपुर स्थित महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज में शनिवार को विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर हवन-पूजन और विशाल बाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1500 बच्चों ने भोजन किया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी विद्यालय में बाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-अनुष्ठान और आरती के बाद बाल भंडारे का आयोजन किया गया। बाल भंडारे में बच्चों को पूड़ी-सब्जी, नुक्ती आदि खिलाया गया। इसी के साथ विद्यालय के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया।

उपप्रधानाचार्य दर्शन कुमार ने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और धैर्य के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बिताए गए सुनहरे पल जीवनभर याद रहेंगे और शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान और संस्कार भविष्य की राह को रोशन करेंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए कठिन परिश्रम करना चाहिए, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकें। उन्होंने परीक्षा को लेकर कहा कि छात्रों को किसी भी प्रकार का तनाव नहीं लेना चाहिए, बल्कि सकारात्मक सोच और निरंतर अभ्यास से सफलता प्राप्त करनी चाहिए। विद्यार्थियों को 24 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थी तनाव में न रहें और ठीक ढंग से पढ़कर प्रश्नों का उत्तर दें।

इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार तिवारी, फतेह बहादुर सिंह, श्री दर्शन कुमार, विकास सिंह, मंजीत राजपूत ने बच्चों को संबोधित किया और जीवन जीने के गुर सिखाए। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी कु. निधि सिंह, श्रीमती शशि सिंह, विकास सिंह, सोमिल, मंजीत, सतीश तिवारी व बच्चों में कु. समीक्षा सिंह, प्रेक्षा मिश्रा, खुशी सिंह, लक्ष्मी सिंह, आकांक्षा यादव, अंशिका सिंह, नैंसी सिंह, कोमल तिवारी, स्नेहलता पाल, मानसी पाल, प्रियांशी सिंह, जानवी, प्रिया सिंह, पूजा यादव, संगीता, सुषमा यादव, अंशिका दुबे, मुस्कान बानो, रहनुमा, माही बानो, खुशबू गौतम, हरि ओम तिवारी आदि बालिकाएं उपस्थित रहीं। विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके मार्गदर्शन से हम लोग अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकेंगे। शिक्षकों ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा में सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button