गोंडा : महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 56 परास्नातक छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए टेबलेट



परसपुर (गोंडा)। नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 में उत्तीर्ण 56 परास्नातक छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बीना सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में डॉ. बीना सिंह ने डिजिटल युग में टेबलेट और ऑनलाइन शिक्षा के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि आज तकनीकी साधनों का बेहतर उपयोग कर विद्यार्थी अपने शैक्षणिक विकास को एक नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने छात्रों को तकनीकी शिक्षा का लाभ उठाकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की प्रेरणा दी। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरों पर प्रसन्नता और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था।


इस अवसर पर मुख्य नियंता डॉ. सीमा तिवारी, नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश मिश्र, डॉ. अजीत सिंह, श्री राजीव शुक्ल एवं डॉ. दयाशंकर मिश्र सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा तिवारी ने प्रभावी ढंग से किया। समापन अवसर पर अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं ने शासन एवं महाविद्यालय प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डिजिटल शिक्षा को अपनाने का संकल्प लिया। आयोजन को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।