GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : महागौरी माता की भव्य आराधना में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, थाल सज्जा प्रतियोगिता और हवन-भंडारे ने बढ़ाया धार्मिक उल्लास

परसपुर, गोंडा : परसपुर नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि पर्व पर मां आदिशक्ति के दरबारों में आस्था और भक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिल रहा है। संपूर्ण क्षेत्र देवी भजनों और भक्तिमय गीतों से गुंजायमान हो उठा है। परसपुर नगर के आदर्श नगर, मौर्य नगर, राजा टोला (पूर्वी व पश्चिमी), कटरा भवानी मंदिर, राजपुर, आटा मड़हा, कनौजिया नगर आटा सहित कुल नौ स्थानों पर मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी की आराधना और अनुष्ठान सम्पन्न हो रहे हैं। मंगलवार को अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी माता की पूजा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आदर्श नगर स्थित श्री नव दुर्गा पूजा महोत्सव पंडाल को आयोजन प्रमुख काली प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में रंग-बिरंगे गुब्बारों और आकर्षक विद्युत सज्जा से भव्य रूप दिया गया। सुबह से ही श्रद्धालु देवी दर्शन के लिए उमड़ पड़े, वहीं पंडाल परिसर में दिनभर धार्मिक गतिविधियां चलती रहीं।

महागौरी माता की महाआरती से पूर्व बच्चों की थाल सज्जा प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने पूरी श्रद्धा से सजे हुए थाल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अजय सिंह अपने समर्थकों संग पहुंचे और माता रानी का विधिवत पूजन कर संध्या महाआरती में भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक गुड्डू जायसवाल ने बताया कि थाल सज्जा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कमेटी की तरफ से उपहार देकर पुरस्कृत किया गया । बुधवार को नवमी तिथि के अवसर पर कन्या पूजन के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन और पूर्णाहुति सम्पन्न की गई, जिसमें मुख्य यजमान कृष्ण कुमार जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। वैदिक विधि से संपन्न हवन अनुष्ठान का नेतृत्व पंडित नागेश्वर नाथ शुक्ला ने किया, जिन्होंने नौ दिनों तक मां दुर्गा के विविध स्वरूपों की आराधना कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना के लिए धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए।

पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर मां का प्रसाद ग्रहण किया और धर्म लाभ अर्जित किया।

Related Articles

Back to top button