GONDAकरनैलगंज परसपुर
गोंडा: मदरसा शिक्षक ने मुक्का , थप्पड़ व डंडे से सात वर्ष के बच्चे को बेरहमी से किया पिटाई



गोण्डा : जनपद गोण्डा थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र स्थित मदरसा के शिक्षक द्वारा सात वर्ष के एक बच्चे की पिटाई करने का मामला प्रकाश मे आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरबटपुर निवासी फैय्याज फारुकी ने कोतवाली मे तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसका भतीजा शोएब फारुकी उम्र सात वर्ष ग्राम अल्लीपुर मे संचालित मदरसे मे कक्षा एक का छात्र है।
शनिवार की दोपहर वह मदरसे मे पढ़ने गया था, जहां मदरसे मे तैनात हाफिज ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए मुक्का,थप्पड़ व डंडे से बच्चे की जमकर पिटाई कर दी। जिससे बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया । इस बावत कोतवाल चितवन कुमार से दूरभाष के जरिये वार्ता करने का प्रयास किया गया। मगर उनका सीयुजी नंबर नही उठा, इस वजह से उक्त प्रकरण में वार्ता नही हो सकी।