GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा: जेई साहब परसपुर में बिजली कटती है आपकी जवाबदेही नहीं तो कुर्सी पर क्यों बैठे हैं


“साहब! कब जागेंगे आप? परसपुर में बिजली नहीं, सिर्फ भरोसे की कटौती चल रही है”

“न सुनते जेई, न दिखते अधिकारी – जनता गर्मी में झुलस रही, ऊर्जा मंत्री को भेजा गया पत्र”

परसपुर, ( गोंडा ) : परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज में बढ़ती बिजली कटौती और ट्रिपिंग की विकराल समस्या को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि जहां नगर पंचायत स्तर पर 18 घंटे और तहसील स्तर पर 20 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है, वहीं करनैलगंज और परसपुर क्षेत्र की हकीकत इससे कोसों दूर है।

यहां हालात ऐसे हैं कि लोग 10-12 घंटे भी ठीक से बिजली का मुंह नहीं देख पा रहे। मिनट-मिनट पर कटौती, लगातार ट्रिपिंग और अधिकारियों की अनदेखी ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। मंच पदाधिकारियों ने पत्र में चेतावनी दी है कि अगर बिजली की व्यवस्था को जल्द सुधार कर 18 से 20 घंटे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो वे जनता और तमाम सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

उन्होंने आरोप लगाया है कि परसपुर नगर पंचायत के विद्युत विभाग के अधिकारी और जेई समस्याओं पर सुनवाई ही नहीं करते, जनता का कोई हाल पूछने वाला नहीं है।

ऊर्जा मंत्री को भेजे गए इस पत्र में डॉ. अरुण कुमार सिंह के साथ राम मनोहर तिवारी, हर्षित सिंह और एडवोकेट अजय सिंह शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button