गोंडा : इशिता सिंह ने इंटर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर जिले में लहराया परचम
परसपुर ( गोंडा ) : शिक्षा क्षेत्र परसपुर के महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट की छात्रा इशिता सिंह ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड 2023 की इंटर की परीक्षा में 500 पूर्णाक में से 440 अंक प्राप्त कर विकासखंड परसपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
इशिता सिंह अपनी कठिन मेहनत के बदौलत कॉलेज में ही नहीं बल्कि ब्लॉक में भी सर्वाधिक अंक हासिल कर जहां एक ओर अपने कालेज और गुरुजनों का मान बढ़ाया है वही अपने स्वजनों के सपनों को साकार करने का संदेश दिया है
शुरू से ही होनहार और पढ़ाई के प्रति समर्पित रहने वाली इशिता सिंह महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज की छात्रा है छात्रा इशिता के पिता राजेंद्र सिंह प्राइवेट जॉब करते हैं और माता जी महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परसपुर में शिक्षिका हैं तथा मूल रूप से विकास खंड परसपुर की नगर पंचायत परसपुर राजा टोला के निवासी हैं।
छात्रा इशिता सिंह ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया । इस अवसर पर महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र तिवारी ने छात्रा इशिता सिंह को आशीर्वाद व बधाई देते हुए कहा कि छात्रा पढ़ाई में काफी होनहार है । इशिता सिंह की इस कामयाबी पर विद्यालय के गुरुजनों और परिजनों समेत सगे संबंधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।