GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : किराने की दुकानों से बिक रहा गांजा, नवाबगंज में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती

गोंडा। जिले में नशे का जहर तेजी से फैल रहा है और प्रशासनिक निष्क्रियता ने हालात को और भयावह बना दिया है। विशेष रूप से नवाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित सरयू घाट चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर किराने की दुकानों में खुलेआम गांजा बिक रहा है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार इस अवैध कारोबार को पुलिस और संबंधित विभागों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते नशे का यह व्यापार बेखौफ तरीके से फल-फूल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गांजे की बिक्री कोई छिपा हुआ कारोबार नहीं रह गया है, बल्कि यह अब आम बात हो चुकी है। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि गांजे की आसान उपलब्धता के चलते क्षेत्र के किशोर और युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। परिणामस्वरूप, मानसिक व शारीरिक रूप से युवाओं का भविष्य तबाह हो रहा है और छोटी-मोटी आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही हैं।

कुछ जागरूक नागरिकों ने बताया कि उन्होंने कई बार पुलिस को सूचना दी, लेकिन हर बार लीपापोती कर मामले को दबा दिया गया। यहां तक कि दुकानों पर गांजा बिकते हुए वीडियो भी वायरल हो चुके हैं, फिर भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। आरोप है कि क्षेत्र के कुछ पुलिसकर्मी और विभागीय लोग इस कारोबार में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल हैं। सरकार द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट है। गांजे की बिक्री अब खुलेआम हो रही है और जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। नवाबगंज जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह का नशा व्यापार न सिर्फ समाज के लिए घातक है, बल्कि प्रशासनिक निष्क्रियता की पोल भी खोल रहा है। अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इस पर संज्ञान लेगा या फिर युवा पीढ़ी इसी तरह नशे की दलदल में धंसती रहेगी? जनता ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कारोबार पर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि समाज को इस नशे के जहर से बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button