गोंडा : अंतर्राष्ट्रीय जादूगर मि. इंडिया को मिला डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान
परसपुर,गोंडा: जनपद गोंडा के विकासखंड परसपुर अंतर्गत ग्राम हरदिहा सपौर के मजरा सीर पुरवा निवासी अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर मि. इंडिया ने अपने जादू की कला से न केवल देश में बल्कि विश्व में भी नाम कमाया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शांति फाउंडेशन, गोंडा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मि. इंडिया को उनकी जादू कला और राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शांति फाउंडेशन की अध्यक्ष पिंकी देवी और सचिव गया प्रसाद आनंद के द्वारा प्रदान किया गया।
इसके साथ ही, विश्वविख्यात मैजिशियन मि. इंडिया को स्टार्टअप शिक्षा फाउंडेशन द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा गया। साधारण परिवार में जन्मे मि. इंडिया ने बचपन से ही जादू कला में गहरी रुचि दिखाई, जिसका परिणाम यह हुआ कि आज उन्होंने जादू की दुनिया में अपनी अद्वितीय कला के प्रदर्शन से तहलका मचाते हुए 150 से अधिक सम्मान प्राप्त किए हैं।
इस सम्मान समारोह के अवसर पर ध्यानदत्त मिश्रा, राजेश पांडेय, डॉ. दलजीत सिंह, अजय शुक्ला (प्रधान प्रतिनिधि), अमिताभ सिंह, अशोक सिंह सहित कई क्षेत्रीय जनों ने मि. इंडिया को बधाई दी।