
परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के शुकई पुरवा बंधा के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। ग्राम नन्दौर बलगर पुरवा निवासी अवधेश पुत्र फूलचंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 अप्रैल की सुबह वह अपनी मां बिट्टो पत्नी फूलचंद, भाई मुकेश और बहन की पुत्री शिवानी पुत्री हीरालाल के साथ अपने जीजा हीरालाल पुत्र जयराम निवासी ग्राम जानकीलाल पुरवा, थाना उमरीबेगमगंज के घर मोटरसाइकिल (UP43AY8630) से जा रहे थे। सुबह करीब 7:30 बजे जब वे शुकई पुरवा बंधा के पास पहुंचे, उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक (UP43BE6698) ने आकर जोरदार टक्कर मार दी। बाइक चालक की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल इलाज के लिए ओ. एन. पांडेय हॉस्पिटल पहुंचाया गया। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित अवधेश की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।