
परसपुर गोंडा : परसपुर बाजार में सड़क दुघर्टना में एक बछड़ा घायल हो गया सामाजिक कार्यकर्ता डी एन सिंह ने इसकी सूचना पशु चिकित्सालय पर दी पशु अस्पताल के कर्मचारियों ने आकर घायल बछड़े का इलाज किया परसपुर बेलसर मार्ग पर डिग्री कॉलेज के पास एक बछड़े को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था जिसके कारण बछड़ा गिर कर घायल हो गया था ।