गोंडा : नकली झुमकी देकर सर्राफा दुकानदार को लगाया 75 हजार का चपत

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेहरास में गोण्डा रोड स्थित सर्राफा की दुकान पर ठगी का मामला सामने आया है। नगर पंचायत परसपुर वार्ड 13 चौक मंदिर राम जानकी निवासी मुरली सोनी पुत्र संजय सोनी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी दुकान पर एक अज्ञात युवक प्लेटिना बाइक (UP 42 AQ 5233) से पहुंचा। युवक ने पहले सोने की तरह प्रतीत हो रही एक डबल खंड की पुरानी झुमकी, वजन करीब 10 ग्राम दी और उसके बदले सोने का नया सामान 5.800 ग्राम ले गया। उस सामान में तीन पीस सिंगल कुंठे के पेंडल और दो जोड़ी जे टॉप्स शामिल थे। बाद में जब जांच कराई गई तो पता चला कि पुरानी झुमकी मात्र 23 प्रतिशत शुद्धता की थी। इससे प्रार्थी को लगभग 75 हजार रुपये की ठगी का नुकसान हुआ। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित मुरली सोनी की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।