गोंडा : तेज़ रफ्तार डंफर ने ली दो युवकों की जान, एक की मौके पर मौत, दूसरे युवक की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत


परसपुर/ गोंडा / बाराबंकी : रामनगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडा–बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज़ रफ्तार डंफर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक दिनेश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय देवशरण मिश्रा और गंभीर रूप से घायल अंकित मिश्रा पुत्र विजय कुमार मिश्रा दोनों जनपद गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रनपुरवा सरैया के निवासी थे। बुधवार को दोनों युवक बाइक से कोटवा मेला जा रहे थे। इसी दौरान बहराइच की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार डंफर ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिनेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंकित मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक वीरपाल सिंह, आरक्षी सुजीत कुमार, पुनीत कुमार और विजयभान तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया जबकि घायल अंकित मिश्रा को पीआरवी कर्मी जयप्रकाश सिंह और राकेश की मदद से एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भेजा गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां बुधवार की शाम इलाज के दौरान अंकित मिश्रा पुत्र विजय कुमार मिश्रा की मौत हो गई। घटना के बाद डंफर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है और वे सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रहे भारी वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं। थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क हादसा करने वाले डंफर चालक की तलाश जारी है। मृतक दिनेश मिश्र तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके दो बेटे प्रदीप और संदीप तथा दो बेटियाँ निधि और विंदू हैं। दोनों बेटे लखनऊ में रहकर रोजगार करते हैं जबकि दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। घर पर पत्नी और 106 वर्षीय वृद्ध मां का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



