गोंडा : तेज रफ्तार सीएनजी ने महिला को मारी टक्कर, दूसरी घटना में युवती से घर में घुसकर की अभद्रता

परसपुर (गोंडा)। थाना परसपुर क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक महिला को तेज रफ्तार सीएनजी ने टक्कर मारकर घायल कर दिया, वहीं दूसरी घटना में एक युवती के साथ उसके घर में घुसकर अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। पहली घटना परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आटा बाजार की है, जहां प्रार्थी संतराम पुत्र भिखारी नाई ने बताया कि उसकी मां 24 जुलाई को परसपुर-करनैलगंज मार्ग पर सब्जी लेने आ रही थीं, तभी सीएनजी गाड़ी संख्या UP 43 BT 7346 के अज्ञात चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं दूसरी घटना 27 जुलाई की है, जिसमें ग्राम भौरीगंज में रहने वाली एक युवती ने बताया कि एक युवक उसके घर में जबरन घुस आया और उसके साथ अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर उसने युवती का हाथ पकड़ कर खींचने का प्रयास किया और गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों मामलों में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

