
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र के चोप पुरवा आटा मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पहले परसपुर सीएचसी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत नाजुक होने पर परिजन उसे लखनऊ स्थित समर्पण हॉस्पिटल ले गए जहां उसका इलाज जारी है। इस संबंध में ग्राम चोप पुरवा आटा निवासी प्रार्थी राजकुमार सिंह पुत्र कमलधारी सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा चंद्रप्रकाश सिंह मोटरसाइकिल से खेत देखने जा रहा था तभी रास्ते में तेज रफ्तार और लापरवाही से आ रही कार संख्या DL1ZB4139 ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चंद्रप्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि कार चला रहा व्यक्ति सुभाष पुत्र कन्हैया लाल सैनी उर्फ पुत्तू निवासी ग्राम राजपुर थाना परसपुर ने तेज गति व असावधानी से वाहन चलाकर यह दुर्घटना की। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि प्रार्थी की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्त सुभाष पुत्र कन्हैया लाल सैनी उर्फ पुत्तू निवासी ग्राम राजपुर थाना परसपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।