
गोंडा : मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा चेतावनी जारी की गई है,आगामी तीन दिन तेज गर्मी और तपिश के साथ ही लू चलने की संभावना जताई गई है । लखनऊ, बाराबंकी,फैजाबाद, बस्ती,गोरखपुर,बहराइच, गोण्डा, कानपुर,रायबरेली,बांदा,चित्रकूट, कौशांबी,प्रयागराज,फतेहपुर, सोनभद्र,मिर्जापुर,मथुरा और फिरोजाबाद में भीषण तपिस और लू चलने की संभावना है। आज से 22 मई तक लू और तेज गर्मी की चेतावनी जारी की गई है।