गोंडा : प्रधानाध्यापक के पुत्र अखिलेश मिश्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

कर्नलगंज, गोंडा। बुधवार देर शाम कर्नलगंज के विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दिनेश मिश्रा के छोटे पुत्र अखिलेश मिश्रा (मिथुन) का सड़क दुर्घटना में असमय निधन हो गया। हादसे की खबर फैलते ही कर्नलगंज व आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग, विद्यालय परिवार और शुभचिंतक देर रात से सुबह तक उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धमसड़ा के निवासी अखिलेश मिश्रा (28 वर्ष) बुधवार की देर शाम परसपुर के मोहना से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कर्नलगंज परसपुर रोड पर बाबागंज चौराहे के पास सड़क पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के सही कारणों की जांच जारी है तथा मौके से मिले साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के आधार पर वाहन और चालक का पता लगाया जा रहा है। वाहन की पहचान होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतक अखिलेश (मिथुन) अपने मिलनसार स्वभाव के कारण समाज में अत्यंत लोकप्रिय थे। उनके निधन से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। विद्यालय स्टाफ, अभिभावकों, व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों ने शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। परिजनों के अनुसार, मृतक युवक का अंतिम संस्कार पैतृक शवदाह स्थल मलौना घाट पर किया गया।


