GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : जानवर बचाने में बाइकसवार हुआ जख्मी, जिला अस्पताल रेफर

परसपुर, गोण्डा: नगर पंचायत परसपुर स्थित रगड़गंज-सीबीएन मार्ग पर देव हॉस्पिटल के पास एक 25 वर्षीय बाइकसवार युवक बकरियों के झुंड को बचाने के चक्कर में घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परसपुर भेजवाया गया, जहां डॉ. लवकेश शुक्ला ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर बताकर जिला अस्पताल गोंडा रेफर कर दिया।

सीएचसी परसपुर में प्राथमिक उपचार के दौरान परसपुर क्षेत्र के चकसनिया गांव निवासी चोटिल युवक की भाभी सुमन ने बताया कि उनके देवर राहुल कुमार गौतम शनिवार की शाम को बाइक द्वारा घर से अपने मामा के घर सिसई गांव जाने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। डॉ. लवकेश शुक्ला द्वारा रेफर किए जाने पर सीएचसी परसपुर से एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button