गोंडा : गोण्डा के गौरव इंटरनेशनल जादूगर मिस्टर इंडिया को मिला माँ भारती सेवा सम्मान,कोटा के राष्ट्रीय मंच पर बिखेरी प्रतिभा की चमक



परसपुर ( गोंडा ) : जनपद गोण्डा के विकास खंड परसपुर अंतर्गत ग्राम सीरपुरवा हरदिहा सपौर निवासी विश्वविख्यात अंतरराष्ट्रीय जादूगर मिस्टर इंडिया को राष्ट्र निर्माण और समाजहित में किए गए बहुमूल्य योगदान के लिए “माँ भारती सेवा सम्मान 2025” से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान उन्हें एमएसएमई पंजीकृत संगम अकादमी पब्लिकेशन, कोटा (राजस्थान) द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2025 को आयोजित एक गरिमामयी राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया गया, जहां देशभर से कला, संस्कृति, शिक्षा और साहित्य जगत की अनेक नामचीन हस्तियाँ उपस्थित रहीं। संगम वाटिका, कोटा में आयोजित इस भव्य आयोजन में संस्था के निदेशक ओमप्रकाश लववंशी ने स्वयं मंच पर आकर मिस्टर इंडिया को सम्मान-पत्र सौंपा और कहा कि उनकी रचनात्मकता, सामाजिक सक्रियता और सांस्कृतिक भागीदारी आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मशील और प्रेरणास्पद व्यक्तित्व को सम्मानित कर संस्था स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रही है।कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न राज्यों से आए अतिथियों ने मिस्टर इंडिया के बहुआयामी व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने जादू की कला को केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहने दिया, बल्कि उसे शिक्षा, सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय सेवा का माध्यम बनाकर एक नई दिशा प्रदान की है। नशा मुक्ति अभियान, बाल अधिकार सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण शिक्षा जागरूकता जैसे गंभीर विषयों को उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों और मंचीय गतिविधियों से जन-जन तक पहुँचाया है, जो वास्तव में एक मिशन के रूप में कार्य कर रहा है।सम्मान प्राप्त करने के उपरांत अपने विचार व्यक्त करते हुए जादूगर मिस्टर इंडिया ने कहा कि यह सम्मान केवल एक कलाकार को नहीं, बल्कि उस सोच, उस भावना और उस समर्पण को मिला है जो देश और समाज को कुछ लौटाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने यह सम्मान जनपद गोण्डा की मिट्टी, संस्कृति और संस्कारों को समर्पित किया और युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी-अपनी प्रतिभाओं के माध्यम से राष्ट्र सेवा में सहभागी बनें।उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ गोण्डा जिले को राष्ट्रीय पहचान दिलाई है बल्कि उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक वैभव को भी सम्मानित किया है। मिस्टर इंडिया ने यह सिद्ध कर दिया है कि जादू केवल चमत्कार नहीं बल्कि परिवर्तन का माध्यम भी हो सकता है।आज जब देश प्रतिभाओं की कद्र कर रहा है, तब माँ भारती सेवा सम्मान जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान का मिलना मिस्टर इंडिया के जीवन के उस उजाले की तरह है जो दूसरों को भी रोशन करता है। यह सम्मान न केवल एक कलाकार की जीत है बल्कि उस सोच की भी जीत है जो समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।