गोंडा : गोंडा : परिजनों समेत क्षेत्रीयजनों ने स्वर्गीय शांति देवी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नम आंखों से दी भावभीनी श्रद्धांजलि

गोंडा : परिजनों समेत क्षेत्रीयजनों ने स्वर्गीय शांति देवी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नम आंखों से दी भावभीनी श्रद्धांजलि ,

परसपुर गोण्डा : नगर पंचायत परसपुर आटा निवासी सेवानिवृत शिक्षक स्वर्गीय मैनबहादुर सिंह की धर्मपत्नी शांति देवी का गत 12 अक्टूबर गुरुवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। जिसका तेरहवीं संस्कार 25 अक्टूबर दिन बुधवार को किया गया। इस दौरान ज्येष्ठ पुत्र राणा प्रताप सिंह व छोटे बेटे अजय प्रताप सिंह पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने आयोजित शोकसभा में नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। स्वर्गीय शांति देवी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके परिजनों समेत क्षेत्रीयजनों ने उन्हें याद किया। वहीं शिक्षक समाज ने पहुँचकर दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस दौरान परिजनों ने परंपरागत ढंग से कर्मकांड का निर्वहन करते हुए सहभोज आयोजित किया।