GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता में धांधली का लगाया आरोप

गोंडा : लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय,गोण्डा में 29 अगस्त शुक्रवार को आयोजित खेल दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता में भारी धांधली का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पदाधिकारियों और छात्रों ने प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की माँग की। ज्ञापन में बताया गया कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा खेल प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाड़ियों को खेलने के लिए पहले से सूचना दी गई थी।लेकिन जैसे ही खिलाड़ियों ने मैदान में उतरकर खेल में भाग लेना शुरू किया,प्रतियोगिता को बीच में ही रोक दिया गया।आरोप लगाया कि बीच में ही चमन कौर और मेमे नामक दो व्यक्तियों ने खेल रुकवाया और बाहर से आई एक टीम को विजेता घोषित कर दिया गया।जब इस अनुचित निर्णय के विरोध में कॉलेज के खिलाड़ियों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई,तो उनके साथ हाथापाई की गई।आरोप है कि जिला सह-संयोजक सूरज चतुर्वेदी के साथ भी बदसलूकी की गई और उनका कॉलर पकड़कर कॉलेज से बाहर कर दिया गया।इस घटना के विरोध में ABVP पदाधिकारियों और छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

इस दौरान छात्र सूरज चतुर्वेदी , नरेंद्र चतुर्वेदी , सूरज शर्मा, विकास सिंह, विनीत पांडेय, अमृत दूबे, अभिषेक मिश्रा, राम गोविंद, मनोज कुमार, रोहित, अजय, अमित, दीपक कुमार, अमरेश तिवारी, सूरज वर्मा, आशीष वर्मा, अंशु वर्मा, आतिफ और विवेक कुमार शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button